In Uttar Pradesh's Banda Four members of family including two children were murdered late on Tuesday night in Katai mill area here under Kotwali police jurisdiction. Superintendent of police Ms Shalini says that family of Mahadev Yadav was murdered late last night.Dead bodies of Mahadev Yadav, his wife Chunni Devi their son Pawan and Abhishek were found in their home with throat slit injuries. Watch this video for more details.
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक दिल देहला देने वाली घटना घटी हैं | बांदा में एक ही परिवार के चार लोगों की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, अभी तक हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है। खबर के मुताबिक, बांदा के बाहरी इलाके में स्थित छोटका कपुरवा में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक घर में सुबह के वक्त 4 लोगों की खून से सनी लाश मिली। इलाके के लोगों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |